चिंटू की ‘ससुराल’ की धमाकेदार शुरुवात
ईद के मुबारक मौक़े पर बिहार और नेपाल में प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म ‘ससुराल’ ने बाकि रिलीज़ हुई फिल्मो की पीछे छोड़ते हुए शानदार कलेक्शन किया है। बिहार के कई थिएटर में सलमान खान की ट्यूबलाइट को उतारकर चिंटू की ससुराल लगा दी गई ,क्योंकि चिंटू की ससुराल का क्रेज़ अब दर्शको पर बढ़ गया है। इसी के साथ कई और फिल्मे के शोज भी हटाकर ससुराल के शो लगा दिये गए है।
मारधाड़,एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में प्रदीप पांडेय ”चिंटू”का बहुत ही अलग तरह का किरदार है जो अभी तक किसी भोजपुरी फिल्म में नही देखा गया है। वही फिल्म की अभिनेत्री ‘काजल यादव’ के अभिनय की भी जमकर तारीफ़ की जा रही है।
प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल यादव,अमृता आचार्य,प्रीति ध्यानी,सुशिल सिंह, टीनू वर्मा ,माया यादव सहित अन्य कई सुलझे हुए कलाकारों ने फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है। फिल्म के गानो को काफी पसंद किया जा रहा है जिसमे संगीत राजकुमार आर पांडेय द्वारा दिया गया है।
