हॉट भोजपुरिया अदाकारा मोनालिसा बनेंगी ‘प्रदीप पांडेय चिंटू’ की दुल्हनिया
भोजीवुड फिल्म स्टार “प्रदीप पांडेय चिंटू” दूसरी दुल्हन के तौर पर बिग बॉस फेम “मोनालिसा” को लेकर आयेंगे, क्योंकि 2016 में प्रदीप पांडेय की ब्लॉकबस्टर रही भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ के पार्ट 2 में मोनालिसा को कास्ट किया गया है। आज इस फिल्म का भव्य मुहूर्त मुंबई में संपन्न हो गया।
साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ के भव्य मुहूर्त के दौरान सिनेमा जगत के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया और फिल्म की सफलता के लिए कामना की। इस मौके पर दिनेश लाल यादव,आम्रपाली दुबे ,शुभी शर्मा ,राहुल कपूर ,विकास सिंह ,प्रवेश लाल यादव ,संजय सिंह ,छोटे बाबा, अली खान ,लाल जी यादव ,सनी खान इत्यादि हस्तियाँ पहुंची तथा उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी।
फिल्म के निर्माता ‘राजकुमार आर.पांडेय’ ने कहा कि,पिछली फिल्म की सफलता को देखकर इसके दूसरे भाग के लिए लोगों की अपेक्षाएं काफी हैं। यह हमारे लिए एक चैलेंज की तरह है, जिसे हम स्वीकारते हैं। फिल्म की शूटिंग बहुत ही जल्द शुरू हो जायेगी। फर्स्ट पार्ट की तरह ही यह फिल्म भी लोगों को खूब मनोरंजीत करेगी। इस बार ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से -2’ में हमने बिग बॉस व नच बलिए फेम खूबसूरत व् हॉट अदाकारा मोनालिसा को कास्ट किया है, जबकि फर्स्ट पार्ट में चिंटू के साथ फिल्म में “तनुश्री” और “शुभी शर्मा” को कास्ट किया गया था।
‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ में फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के लिए तैयार हैं। फ़िल्म के स्टार कास्ट में प्रदीप पांडेय चिंटू,मोनालिसा ,शुभीशर्मा ,के .के .गोस्वामी ,अली खान , नील सिंह ,मंटू लाल,पुस्पा वर्मा अादी हैं ! फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
