शारदीय नवरात्र के मौके पर 27 सिंतबर को खेसारी की जिला चम्पारण होगी प्रदर्शित
भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की बहुचर्चित फिल्म ‘जिला चंपारण’ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 27 सिंतबर को रिलीज होगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित ने बताया कि फिल्म ‘जिला चंपारण’ भोजपुरिया दर्शकों के लिए दशहरे का तोहफा है । इससे पहले उन्होंने ‘जिला चंपारण’ की पूरी टीम की ओर से शारदीय नवरात्र की बधाई भी दी।
भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने कहा कि ‘जिला चंपारण’ मेरे दिल के करीब है। इस फिल्म में मैंने जो किरदार निभाया है, वह बहुत की चाइलेंजिंग था। उन्होंने कहा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है, इसलिए सभी लोगों को सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का आनंद लेना चाहिए।
खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य स्टारर भोजपुरी फिल्म जिला चम्पारण का भोजपुरिया दर्शको को काफी वक्त से इंतज़ार था।वहीं, फिल्म की अदाकारा मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य ने भी दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है।
प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जिला चंपारण’ बिहार –झारखंड में इस फिल्म को रजत एंटरटेनमेंट फिल्म वितरक कंपनी रिलीज करेगी। इस फिल्म से निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य भोजपुरी इंडस्ट्री में इंट्री मार रही हैं ।
फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं’। जिला चम्पारण’ फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण सिन्हा ने बताया कि अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव की सुपर हिट फिल्म ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ को भी उन्होंने ही रिलीज किया था।
